24 C
en

Ballia News: परिवार से मिलने गांव आये सैनिक की सड़क हादसे में मौत, मचा कोहराम

बलिया: छुट्टी पर गांव अपने घर आये युवा सैनिक हेमंत की मौत सड़क हादसे में हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं, गांव में शोक की लहर है। उभांव इंस्पेक्टर ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के डोमनपुरा गांव निवासी हेमंत कन्नौजिया पुत्र भोला प्रसाद रक्षा मंत्रालय में थे। उनकी तैनाती पुणे में अकाउंट ऑफिस में क्लर्क के पद पर थी। वह छुट्टी पर अपने घर आये थे। गुरुवार की रात हेमंत अपनी बाइक से बेल्थरारोड जा रहा था। इसी दौरान उधर से गुजर रहे किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार कर दिया। टक्कर मारने के पश्चात चालक वाहन सहित वहां से फरार हो गया। आसपास के लोगों की मदद से हेमंत को सीएचसी सीयर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पत्नी पतंजली देवी, पिता भोला प्रसाद और मां का रो रोकर बुरा हाल है। उभांव एसएचओ डीके श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के पिता भोला प्रसाद की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध धारा 279 व 304 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment