24 C
en

दिल्ली स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस हवेली खास बस्ती के 20 बच्चें आज अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बनेंगे साक्षी

कुदरहा, बस्ती अजमत अली: बस्ती जिले के एक मात्र स्कूल दिल्ली स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस हवेली खास बस्ती के 20 बच्चें आज अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साक्षी बनने के लिए और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए अयोध्या धाम पहुंच चुके हैं।आज और कल दो दिन ये बच्चे अयोध्या धाम में अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सामने प्रस्तुत करेंगे।


     बच्चो ने सबसे पहले श्री राम भद्राचार्य जी का आशीर्वाद लिया । उसके बाद बच्चे अपने अपने कार्यक्रम प्रस्तुति की ओर प्रस्थान किया। अयोध्या जाने से पहले विद्यालय प्रबंधक जेपी सिंह ने बच्चों के बस को श्री राम में हरी झंडी दिखाकर उनको विदाई की। बच्चों ने श्री राम का जयकारा लगाते हुए उत्साह भरे मन से अयोध्या की ओर प्रस्थान किया। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों में पूर्णिमा मिश्रा, रिया त्रिपाठी, श्रेया चौधरी, कोमल चौधरी , साक्षी शुक्ला, लीनी मिश्रा, संगीता श्रीवास्तव, किरण, खुशी उपाध्याय,पलक, विभा, गरिमा, रितिका पांडेय, जानवी, अपेक्षा सहित विद्यालय की अध्यापिका रेनू पांडे, पूर्णिमा मिश्रा, बबलू रिज़वी , ड्राईवर घनश्याम, सुधाकर के साथ प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी को इस पुनीत कार्य में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।


 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment