24 C
en

Basti News: प्रधानमंत्री आवास से वंचित पात्र ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

कुदरहा। विकास खण्ड कुदरहा के ग्राम पंचायत अकेला कुबेरपुर के प्रधानमंत्री आवास से वंचित पात्र ग्रामीणों ने जिलाधकारी को सशपथ पत्र लिखकर आरोप लगाया कि ब्लॉक के अधिकारियों और कर्मचारियों की उदासीनता के कारण अभी तक आवास से वंचित हैं। आवास के लिए अधिकारियों का चक्कर काट रहें हैं। कड़ाके की ठंड में बच्चों सहित परिवार का जीना मुश्किल हो गया हैं।


      अकेला कुबेरपुर के नन्हू पुत्र सरन विजय कुमार पुत्र जोखन बीपी पुत्र नन्हू रामरेख पुत्र राजाराम सोमई निषाद पुत्र बदरी सुनीता पत्नी अविनाश ने जिलाधिकारी को सशपथ पत्र देकर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास के पात्र होने के बावजूद ब्लॉक के अधिकारियों व कर्मचारियों की उदासीनता के कारण अभी तक आवास से वंचित रह गए हैं। इस कडाके की ठंड में बच्चे और परिवार का जीना मुश्किल हो गया है। जिला अधिकारी से पीड़ितों ने गुहार लगाया कि मामले का जांच कर अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए वंचितों को आवास का लाभ दिलाया जाए।


 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment