24 C
en

Bahraich news : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ओर से भीषण ठंड में जरूरतमंदों को वितरित किया गया कंबल श्रमजीवी संगठन ने सुजौली व मिहींपुरवा क्षेत्र में बाटा निराश्रित महिलाओं व बुजुर्गों को कम्बल।

 श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ओर से भीषण ठंड में जरूरतमंदों को वितरित किया गया कंबल


 श्रमजीवी संगठन ने सुजौली व मिहींपुरवा क्षेत्र में बाटा निराश्रित महिलाओं व बुजुर्गों को कम्बल।



" समाज की निराश्रित एवं बेसहारा लोगों की सेवा करना हम सबका परम कर्तव्य " - एम० रशीद






मिहींपुरवा/बहराइच- श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा के निर्देश पर संगठन की तहसील मिहीपुरवा इकाई की ओर से क्षेत्र के वृद्ध व्यक्तियों एवं  निराश्रित महिलाओं को शाल एवं कंबल वितरण किया गया। 

भीषण ठंड से बचाव हेतु बुधवार को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ओर से आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में तहसील मिहींपुरवा के पदाधिकारियों ने कर्तनिया वन्यजीव प्रभाग के बिछिया, सुजौली, मिहींपुरवा आदि क्षेत्र की करीब दो दर्जन निराश्रित महिलाओं एवं बुजर्गो को कम्बल वितरित किया।

  इस मौके पर तहसील अध्यक्ष एम० रशीद ने कहा शीतकालीन समय में सर्दी से बचने के लिए गरीब , बेसहारा एवं जरूरतमंदों की सेवा करना हमारा परम कर्तव्य । हमारा उद्देश्य है कि हम समाज के उन तमाम जरूरतमंद लोगों तक श्रमजीवी संगठन के माध्यम से सहयोग पहुंचाते रहे और उनकी सेवा से अपने श्रमजीवी  पत्रकार यूनियन तहसील मिहींपुरवा के संगठन को मजबूत करते रहे। 

इस मौके पर तहसील अध्यक्ष एम० रशीद, उपाध्यक्ष विनोद शर्मा ,उपाध्यक्ष दिलीप नारायण मदेशिया, अनिल मिश्रा ,मोहम्मद जमील कुरैशी , शिक्षक मामून रशीद, विशाल अवस्थी, आदर्श पांडेय समेत क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment