24 C
en

Ballia News: अवध कच्ची शराब का जखीरा बरामद तीन गिरफ्तार

बलिया: थाना सिकन्दरपुर पुलिस द्वारा 6 प्लास्टिक की जरिकैन में 170 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने का उपकरण तथा एक अल्टो कार के साथ 3 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मुखविर की सूचना पर 1. ब्रम्हानन्द विन्द पुत्र रामलक्षन विन्द 2. पृथ्वीनाथ विन्द पुत्र रामकवल विन्द 3. करन कुमार विन्द पुत्र सुकर विन्द को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 6 प्लास्टिक के जरिकैन में 170 ली0 कच्ची देशी शराब तथा शराब बनाने के उपकरण व एक अल्टो कार को को बरामद किया है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment