अयोध्या राम मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा क़ो लेकर लोगो में काफी उत्साह
बस्ती: अयोध्या राम मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा क़ो लेकर लोगो में काफी उत्साह है गांव नगर शहर चारो तरफ राम नाम की गूँज है l निपानिया चौराहे पर पर भजन कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया l जो राम को लाये है हम उनको लाएंगे यू पी में फिर से भगवा लहरायेगे गाने को सिंगर चन्दन पाण्डेय व शशि भैरवी के संयुक्त श्वर में सुनकर लोगो में नई ऊर्जा का संचार हो उठा तथा पूरा पांडाल जय श्री राम,जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा l गायक नीलेश पाण्डेय व सर्वजीत मिश्र ने श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में, जो खेल गये प्राणो पे श्री राम के लिये, सजा दो घर को गुलसन सा मेरे प्रभु श्री राम आये हैं जैसे भजनो को गाकर भक्तो को मन्त्रमुग्ध कर दिया, तथा स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी भजनो के माध्यम से शमा बँधी.
आयोजक सुरेश राज भर ने कलाकारों को रामनामी पटका पहना कर स्वागत किया,तथा सभी का आभार ब्यक्त करते हुये कहा भगवान श्री राम अयोध्या मंदिर में विराजमान होंगे यह हमारे लिये अद्भुत क्षण होगा वर्षों की आस पूरी हुईlभंडारे में भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया
इस अवसर पर कमलेश राज भर, अंकित सिंह,कुंदन, बाबा सिंह, सुल्ताना बाबा, रंजीत, अवधेश, महेश, विशाल, शिवम भारद्वाज, गया बाबा, लाल जी, स्वामी जी, प्रतीक मिश्र आदि मौजूद रहे l
Post a Comment