24 C
en

अयोध्या जा रहे यात्रियों के लिये रैन बसेरों का बीएसए ने किया निरीक्षण



   बस्ती। सोमवार को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या धाम जाने वाले  यात्रियों की सुविधा के लिये बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नेशनल हाईवे के निकट पड़ने वाले 6 विद्यालयों में रैन बसेरा बनाया गया है जिससे किसी यात्री को कडाके की ठंड में असुविधा न होने पाये।  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी ने रविवार को  श्री वाल्मीकि इंटर कॉलेज विक्रमजोत  में बने हुए रैन बसेरा का निरीक्षण किया । विद्यालय में पर्याप्त रूप से बिस्तर, चारपाई, बिजली की कमी ना रहे इसके बारे में जायजा लिया  और नोडल         अधिकारियों को निर्देश दिया कि  रैन बसेरा में आने वाले लोगों के लिए  समुचित प्रबंध किया जाय। बताया कि किसान इण्टर कालेज मरहा कटया, इंन्दिरा गांधी इण्टर कालेज कप्तानगंज, नेशनल इण्टर कालेज हर्रैया, अशोक इण्टर कालेज छावनी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इण्टर कालेज पचवस में रैन बसेरा बनाया गया है।

 बीएसए के साथ वरिष्ठ लिपिक संतोष गुप्त, जयप्रकाश, राकेश कुमार पाण्डेय आदि निरीक्षण में शामिल रहे।


 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment