Ballia News: सैकड़ों जनजाति गोंड़ खरवार छात्र नौजवान मायूस होकर लौटे घर
उ.प्र.पुलिस भर्ती आवेदन अंतिम तिथि बीत गयी जाति प्रमाण पत्र समय से जारी न होने पर सैकड़ों जनजाति गोंड़ खरवार छात्र नौजवान मायूस होकर लौट गये।
बलिया। 17 जनवरी 2024 उ.प्र. पुलिस भर्ती में अनुसूचित जनजाति हेतु 1204 सीटें आरक्षित हैं! गोंड़, खरवार जनजाति प्रमाण पत्र जारी कराने की मांग को लेकर पिछले बीस दिनों से बलिया मॉडल तहसील पर धरना प्रदर्शन चलता रहा आखिर पुलिस भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी बीत गयी। सैकड़ों आवेदन तहसीलों में पड़े के पड़े रह गये जिसका जिक्र जिलाधिकारी द्वारा अपने पत्र दिनांक 8 जनवरी 2024 में करते हुये तीन दिन में निस्तारित करने का आदेश/निर्देश समस्त तहसीलदारों को दिये थे जिसका अनुपालन नहीं हुआ जो जिलाधिकारी की असक्षमता को प्रदर्शित करता है। समय से जाति प्रमाण पत्र जारी न होने से पुलिस भर्ती आवेदन करने से वंचित सैकड़ों जनजाति गोंड, खरवार समुदाय के छात्र नौजवान रोते हुये प्रदेश सरकार, जिला व तहसील प्रशासन को कोसते हुये मायूस होकर अपने घरों को लौट गये! जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लगाकर धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी गयी है। कुंवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ के पूर्व महामंत्री व ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के जिला संयोजनक रंजीत गोंड निहाल तथा अरविन्द गोंडवाना ने संयुक्त रूप से कहा कि शासनादेश, जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद तहसीलदार व लेखपाल गण द्वारा शिथिलता बरतने के कारण गोंड, खरवार समुदाय के छात्र नौजवानों का जनजाति प्रमाण पत्र समय रहते जारी न करना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है। पुलिस भर्ती आवेदन करने से वंचित जनजाति गोंड, खरवार छात्र नौजवानों में आकोश परिलक्षित है जिसका खामियाजा भाजपा सरकार को आने वाले लोक सभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है।
Post a Comment