Ballia News: ट्रक वाले ने ले ली मजदूर की जान, मचा कोहराम
बलिया: ट्रक ने ली मजदूर की जान सूचना पहुंचते ही परिवार में मचा कोहराम। मजदूरी कर साइकिल से अपने घर लौट रहे युवक की मौत भरौली गोलम्बर (बलिया) के पास एनएच 31 पर ट्रक की चपेट में आने से हो गई। पिकेट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने ट्रक का पीछा कर बक्सर में पकड़ लिया। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि मूल रूप से बंगाल निवासी रितेश यादव (26) पुत्र राजू घोष भरौली स्थित रिस्तेदारी में रहते हुए अपना आजिविका चलाता था। वह प्रतिदिन बक्सर में जाकर मजदूरी करता था। बक्सर से मजदूरी कर मंगलवार की रात वह भरौली साइकिल से लौट रहा था। भरौली गोलम्बर के पास गोविन्दपुर की तरफ से बक्सर की ओर जा रही ट्रक ने साइकिल सवार रितेश को सामने से चपेट में ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Post a Comment