Bahraich News: मकान निर्माण के दौरान लगा करंट, किशोर की मौत, भाई गंभीर
Bahraich News: मकान निर्माण के दौरान लगा करंट, किशोर की मौत, भाई गंभीर
बहराइच जिले के खेरीघाट थाना क्षेत्र में मकान निर्माण के दौरान सोमवार को दो सगे भाई करंट की चपेट में आए गए। दोनों भाई सरिया उठा रहे थे। सरिया मकान के पास से गुजरी बिजली की हाईटेंशन लाइन से छू गई। इस हादसे में छोटे भाई की मौत हो गई। गंभीर रूप से झुलसे बड़े भाई का इलाज चल रहा है।
इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की पड़ताल की। इस पर परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।खैरीघाट क्षेत्र ग्राम बकैना निवासी पवन गुप्ता मकान का निर्माण करा रहे हैं
निर्माण कार्य में पवन के बेटे संदीप गुप्ता (22) व राहुल गुप्ता (17) मदद कर रहे थे। सोमवार सुबह दोनों भाई निर्माण के लिए सरिया काट रहे थे। पवन के घर के सामने से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजरी है। सरिया उठाने के दौरान वह हाईटेंशन लाइन से छू गया। इससे दोनों भाई करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए।
निर्माण कार्य कर रहे अन्य लोगों को जानकारी हुई तो उन्होंने दोनों भाइयों को किसी तरह वहां से हटाया। परिजनों ने दोनों भाइयों को आननफानन में स्थानीय चिकित्सक के यहां पहुंचाया। चिकित्सक ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। एक भाई की मौत से परिजनों में रोना पीटना मच गया। हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी संजय सिंह के साथ नायब तहसीलदार महसी संग्राम सिंह मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इन्कार कर दिया।
अधिकारियों के समझाने पर पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए परिजन
हादसे में मृत किशोर के शव का पोस्टमार्टम कराने से परिजनों के इन्कार करने पर पुलिस ने अधिकारियों को सूचना दी। इस पर एसडीएम राकेश कुमार मौर्य और सीओ अनिल कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया। अधिकारियों के समझाने पर परिजन शव का पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Post a Comment