Bahraich
Bahraich News: घायल तेंदुए की तलाश, लगाए ट्रैपिंग कैमरे
Bahraich News: घायल तेंदुए की तलाश, लगाए ट्रैपिंग कैमरे
बहराइच
कतर्नियाघाट में ककरहा वन रेंज के चुरवागांव में एक ट्रैक्टर के हैरो में तेंदुए की कटी पूंछ मिलने के बाद वन विभाग की टीमें छानबीन कर रही हैं। पूंछ कटने से घायल तेंदुए के संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है। तेंदुए की तलाश करने के लिए सोमवार को टीमों की संख्या बढ़ाई गई। तेंदुए की तलाश में लगे वन दरोगा आलोकमणि तिवारी ने बताया कि कॉम्बिंग की जा रही है। अन्य कर्मचारी भी तेंदुए को तलाश रहे हैं। वन क्षेत्राधिकारी ककरहा धर्मेंद्र प्रताप कनौजिया ने बताया कि घायल तेंदुए की तलाश के लिए आठ ट्रैपिंग कैमरे भी लगाए गए हैं। लगातार निगरानी की जा रही है
Via
Bahraich
Post a Comment