Ballia
Ballia: प्रशिक्षण के माध्यम से ग्राम विकास की नीतियों से ग्राम प्रधान व समूह सदस्यों को किया जागरूक
उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत PRI व SHG के कन्वर्जेंस हेतु आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण के क्रम में नगरा विकास खंड के डवाकारा हॉल में ग्राम प्रधान व समूह की सदस्यों को ग्राम विकास की नीतियों से अवगत कराया गया।
प्रशिक्षका नंदिनी सिंह ने इस दौरान गांव के विकास तथा समूहों के उत्थान में नीतिगत तरीके से कार्य करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने ग्राम सभा की नियमित बैठक, ग्राम पंचायत का गठन,स्थाई समितियां,GPDP , आदि पर विस्तार से चर्चा किया।
प्रशिक्षक पल्लव प्रसांत ने ग्राम सचिवालय के गठन,समूह का विकास व सामाजिक सुरक्षा के सरकार की योजनाओं पर नीतिगत रूप से कार्य करने पर जोर दिया।
प्रशिक्षक राम जी राय ने SHG व पंचायती राज के सहयोग से गांव का विकास कैसे किया जाय विस्तृत वर्णन किए। खंड विकास अधिकारी आफताब अहमद, ADO पंचायत प्रमोद कुमार सिंह आदि ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान छोटेलाल चौहान, सुनैना देवी, माधुरी सिंह, अभय प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
Via
Ballia
Post a Comment