24 C
en

कुत्ते को बचाने के चक्कर में 45 वर्षीय महिला की मौत

 



 वकील अहमद सिद्दीकी


बनकटी,बस्ती.....बृहस्पतिवार को लालगंज थाना क्षेत्र के निवासी इन्द्रावती(45)पत्नी चन्द्रेश ग्राम पसड़ा पोo बानपुर जिला बस्ती अपने रिस्तेदार के यहाँ जगदीशपुर थाना मुण्डेरवा कार्यक्रम मे गयी हुई थी। वहाँ से वापसी अपने घर आ रही थीं। तभी बरडाड़ चौराहें पर अचानक कुत्ते के बचाने के चक्कर में बाइक लेकर गिर गई। चौराहे पर उपस्थित कुछ लोगो ने उन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरवा ले गए।लेकिन डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखकर उन्हें जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई । मृत्यु से पूरा परिवार अत्यंत दुखी है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/