Bahraich News: शाॅर्ट सर्किट से लगी आग, मासूम की झुलसकर मौत
Bahraich News: शाॅर्ट सर्किट से लगी आग,
मासूम की झुलसकर मौत
खैरीघाट (बहराइच)। हरदी के ग्राम पंचायत देवराय के एक घर में मंगलवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस दौरान घर में सो रहे दो वर्षीय मासूम की गंभीर रूप से झुलसने से मौत हो गई। वहीं, एक मवेशी भी चपेट में आ गया। आग से हजारों की गृहस्थी का सामान भी जलकर खाक हो गया
देवराय पुर के मजरा घटनया निवासी बिंदू के घर में मंगलवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बिंदू मजदूरी करने गांव से बाहर गया हुआ था और उसकी पत्नी धान कुटाने के लिए गांव स्थित आटा-चक्की गई थी। घर में उसका बेटा सौरभ (02) सो रहा था। पड़ोसियों ने धुंआ उठता देख इसकी सूचना बिंदू की पत्नी को दी और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। जब तक आग बुझाई जाती आग से घर में रखा 15000 नकद व गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। आग में गंभीर रूप से झुलसे सौरभ को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। वहीं आग से घर में बंधी एक भैंस भी झुलस गई
Post a Comment