Bahraich
Bahraich news: नेपाली शराब के साथ एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
Bahraich news: नेपाली शराब के साथ एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
बहराइच जिले के रूपईडीहा पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान रविवार को नेपाली शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है
पुलिस ने बताया पिलर संख्या 656/01 के पास भारतीय क्षेत्र से जिया गांव परगहवा थाना रूपईडीहा निवासी बराती लाल को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया उसके पास से 173 शीशी नेपाली कणाली सोफी शराब गोल्ड और 20 लीटर कच्ची शराब बदामद की गई है
Via
Bahraich
Post a Comment