Bahraich
Bahraich news :अज्ञात कारणों से घर मे लगी आग, छप्पर के तीन घर जले हजारों का सामान स्वाहा
अज्ञात कारणों से घर मे लगी आग, छप्पर के तीन घर जले हजारों का सामान स्वाहा
अज्ञात कारणों से लगी आग से पूरा घर जलकर खाक हो गया । तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम सभा गिरिगिट्टी मजरा लोधे पुरवा निवासी रिक्खीराम पुत्र महादेव, सरजू प्रसाद पुत्र बुद्धि लाल व राम गोपाल पुत्र अमेरिका के छप्पर के घर मे शाम 6 बजे के लगभग अचानक आग लग गई । घर के बच्चे किसी तरह भाग कर जान बचाये।देखते ही देखते पूरे घर को आग ने अपने आगोश में ले लियाण। घर के अंदर रखा लाखों का सामान जल कर स्वाहा हो गया । आस पास के लोगो ने बड़ी मस्कत के बाद आग को बुझाया तथा लेखपाल को सूचना दिया है । पूर्व प्रधान कौशल किशोर ने बताया कि आग लगने के समय घर वाले खेत में काम करने गए थे । इनके घर का सारा सामान जल गया है ।
Via
Bahraich


Post a Comment