24 C
en

Bahraich news: सड़क हादसे में चार लोग हुए घायल, मेडिकल कालेज में जारी इलाज

 Bahraich  news: सड़क हादसे में चार लोग हुए घायल, मेडिकल कालेज में जारी इलाज



नानपारा कोतवाली के ककरहा बोधवा गांव निवासी 25 वर्षीय सुनील पुत्र उदल, 16 वर्षीय मोहित पुत्र दिनेश बाइक से कस्बे से गुरूवार देर रात गांव आ रहे थे। ककरहा बोधवा गांव के मुहाने पर जैसे ही पहुंचे। अचानक सामने आए कुत्ते से बाइक टकरा कर पलट गई। जिसके चलते देश दोनों घायल हो गए।


इसी दौरान पीछे से आ रही बाइक इनकी बाइक से जा भिड़ी। जिसके चलते उस बाइक पर सवार बंजरिया निवासी 26 वर्षीय द्वारपाल पुत्र उदयराज, 35 वर्षीय सरोज सिंह पुत्र शम्भु सिंह घायल हो गए। आनन फानन में चारों घायलों को एंबुलेंस से नानपारा सीएचसी भेजा गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर चारों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने द्वारपाल की हालत नाजुक पाए जाने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/