24 C
en

Ballia: डीएम,एसपी के सामने आत्महत्या प्रयास मामला, चौकी प्रभारी और सिपाही सस्पेंड

बलिया: सुरक्षा में चूक हुई तो एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को कर दिया सस्पेंड जी हां बांसडीह तहसील परिसर में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम-एसपी व समस्त जनपदीय अधिकारियों के सामने फरियादी युवक द्वारा सुनवाई न होने का आरोप लगाकर स्वयं को चाकू मारकर आत्महत्या के प्रयास के मामले में सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बांसडीह चौकी प्रभारी राजेश सिंह व सिपाही प्रदीप कुमार को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, प्रकरण में शिकायत कर्ता की समस्या के तत्काल निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद रविवार को इस संबंध में कोई कार्रवाई धरातल पर दिखाई नहीं दी।
क्षेत्र के पिंडहरा निवासी युवक सनोज गोंड़ द्वारा तहसील दिवस में स्वयं को चाकू मारने के बाद जिलाधिकारी उसे अस्पताल में देखने गये थे। युवक ने बताया था कि वह बीते पांच माह से अपने रास्ते व विपक्षी द्वारा जबरिया छज्जे के निर्माण की शिकायत लेकर दौड़ लगा रहा है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसके बाद डीएम रविंद्र कुमार ने एसडीएम व सीओ के नेतृत्व में प्रकरण का तत्काल हल निकालने के निर्देश दिये। लेकिन रविवार को इस संबंध में किसी कार्रवाई की रूपरेखा नहीं दिखाई दी। इस संबंध में एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि फिलहाल चुनाव आयोग के प्रस्तावित कार्यक्रम व निर्देशों को लेकर थोड़ी व्यस्तता है। समय मिलते ही उक्त प्रकरण के निस्तारण की रूपरेखा बनायी जायेगी।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment