24 C
en

Ballia: दरोगा पर फायरिंग मामले के दो पर मुकदमा दर्ज

बलिया: मध्य प्रदेश पुलिस में बतौर एएसआई के पद पर तैनात हल्दी थाना क्षेत्र के अगरौली निवासी विमलेश दूबे की तहरीर पर दुबहड़ थाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। विमलेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार को वह कार से गांव लौट रहा था। इस दौरान एनएच 31 पर दुबड़ड़ थाना क्षेत्र के विसेनीडेरा के पास बाइक सवार दो लोगों ने कार पर फायरिंग कर दिया। इस घटना में उनकी जान बच गयी। एमपी पुलिस में तैनात विमलेश ने गांव के ही दो लोगों पर रंजिश को लेकर हमला करने का आरोप लगाया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है। 
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment