क्षेत्राधिकारी रुधौली के नेतृत्व मे लालगंज थाना पर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
वकील अहमद सिद्दीकी
बनकटी,बस्ती: गुरुवार को क्षेत्राधिकारी रुधौली सत्येन्द्र भूषण तिवारी व लालगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड के नेतृत्व मे थाना परिसर मे आगामी त्यौहार होली,ईद रामनवमीं को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई। जिसमें मौलानाओं,धार्मिक साधु संतों,ग्राम प्रधानों एवं डीजे धारकों की गोष्टी की गई। बैठक में लोगों से शांति तरीके से मिलजुल कर त्यौहार मनाने की अपील की गई । साथ ही अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई । बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी रुधौली सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने की उन्होंने कहा कि हम सभी होली, रमजान (ईद),रामनवमीं
जैसे एकता की मिसाल वाले त्योहार को भाईचारे के साथ मनाये कहीं भी कोई समस्या है या फिर कोई शिकायत है तो पुलिस को जरूर सूचित करें। त्योहार के दौरान कानून व्यवस्था बिगाड़ने पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र की जनता के साथ प्रधान की भी जिम्मेदारी बनती है कि होलिका दहन के रास्तों या अन्य कोई विवाद की स्थिति की संभावना हो तो तुरंत जानकारी दें। जिससे समय रहते विवाद की स्थिति को सुलझाया जा सके । सभी लोग गिले शिकवे छोड़कर त्योहार मनाए पुलिस हमेशा आप लोग के साथ है ।लेकिन यदि कोई माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो बक्शा नहीं जाएगा उसके साथ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
क्षेत्राधिकारी रूधौली द्वारा त्यौहारों को नशामुक्त बनाने हेतु गोष्ठी में आए सभी लोगो को शपथ दिलाया गया, और थानाध्यक्ष लालगंज द्वारा सभी को होली, रमजान व रामनवमीं त्यौहारों की अग्रिम बधाई दी।
Post a Comment