24 C
en

बस्ती में लोगों ने जमकर खेली होली, खूब उड़े रंग गुलाल



 बस्ती: जलूस पंचायती मंदिर से निकलकर दक्षिण दरवाजा चौराहा से लौटकर मंगल बाजार पहुंच जहां पर दही हांडी को तोड़ने के लिए गोविंद बनाकर पिरामिड बनाया और इनाम से भरे हुए हांडी को फोड़ कर इमाम प्राप्त किया। यह दही हांडी कन्हैयालाल दुर्गा पूजा के सामने लगी थी। इस प्रकार दो और जगह करूवा बाबा और पांडे बाजार में भी तोड़ीं गई। जुलूस मंगल बाजार,नई बाजार रेलवे क्रॉसिंग होते हुए पांडे बाजार मारवाड़ी मंदिर पर पहुंची जहां लोगों ने जुलूस का स्वागत दूध के स्पेशल ठंडाई से किया,,, पांडे बाजार से लौटकर जुलूस सुरती हट्टा स्टेशन काली मंदिर होते हुए सुंदर टॉकीज रोड होते हुए वापस मंगल बाजार पंचायती मंदिर पर समाप्त हुआ उक्त जुलूस में छोटे-छोटे बच्चे राधा और कृष्ण का रूप रखकर आम जनता पर पिचकारी भर भर रंग फेक रहे थे और वरिष्ठ जन लोगों के ऊपर अबीर की वर्षा कर रहे थे जुलूस में अबकी बार संख्या हर वर्ष सेबहुत ज्यादा थी हजारों लोग जुलूस में शामिल थे,,, कुछ लोग लोग जुलूस में ढोलक और मजीरा लेकर के फगुआ व जोगीरा भी गाते हुए चल रहे थे,, जगह-जगह लोग जुलूस को लोगों को रंग व पानी से नहला रहे थे तथा कई जगह पारंपरिक पकवान गुजिया भी खिला रहे थे पूरा जरूर शांतिपूर्ण रहा कहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं रही जुलूस के  संरक्षक कुंदन लाल वर्मा ने शांतिपूर्ण जुलूस के सफल संचालन के लिए आम जनता हिंदू जनमानस व पुलिस विभाग के कर्मचारियों को भी धन्यवाद व्यापित किया कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था अध्यक्ष विश्वास सोनी महामंत्री अरुण कुमार गुप्ता (बाबू डीजे) ने संभाल रखी थी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर उपाध्यक्ष राजन ठाकुर (सभासद), उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता (सभासद) राघवेंद्र मिश्रा पट्टू, श्याम गुप्ता, मयंक गुप्ता,मोहन सोनी , मनोज गुप्ता,अरुण सोनी आशीष गुप्ता संजय कसौधन मुन्ना की कॉपी वाले मनोज सराफ प्रभात सोनी डब्बू श्रीवास्तव विकास चौधरी अशोक गुप्ता, सपन सर्राफ, जगन्नाथ जी, पंकज सोनी, राधेश्याम कसौधन गौरीशंकर सोनी सहित अनेक लोगों ने व्यवस्था में पूर्ण सहयोग किया।




Older Posts
Newer Posts

Post a Comment