24 C
en

नगर पंचायत बनकटी में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई होली

वकील अहमद सिद्दीकी


बनकटी, बस्ती....... 

रविवार की देर रात्रि होलिका दहन होने के साथ ही युवाओं में होली की खुमार चढ़ना शुरू हो गया। आधी रात से ही डीजे बजने पर युवा व बुजुर्ग रात भर थिरकते नजर आए। सोमवार को होली का पर्व मनाया गया । 


   लोगों में खुशी का खुमार इस कदर बड़ा कि होलिका दहन की शुरुआत से ही आमजन होली के रंग में सरावोर हो गया। रविवार की आधी रात से शुरू हुआ होली का हुड़दंग सोमवार की सुबह से लेकर दोपहर तक बाद युवाओं के सिर चढ़कर बोला । जगह-जगह डीजे पर बजने वाले मधुर संगीत पर लोग खुब झुमते नजर आए । होली के उत्सव पर युवाओं,बुजुर्गों की टोली गलियों,मोहल्लों से निकलकर सड़कों पर भी देखी गई।



 

           होली का त्योहार नगर पंचायत बनकटी व ग्रामीण क्षेत्र जैसे बनकटी,लालगंज, कुदरहा देईसांड़,महसों,पाकरडाड़, महादेवा,बानपुर सहित कई क्षेत्रों में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया । कहीं गुलाल तो कहीं पिचकारियों की बौछारें देखने को मिल रही थी ।

लोग एक दूसरे को गुलाल लगारहे थे, तो कहीं बच्चे आपस में पिचकारी की बौछारे एक दूसरे पर मार रहे थे। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि इं. अरविन्द पाल,लालगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह, पूर्व सभासद डां अनिल कुमार मौर्य आदि लोगों के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन कर अबीर-गुलाल लगाकर समस्त क्षेत्र वासियों की हार्दिक शुभकामनाएं दी । तो महिलाओं ने अपने-अपने घरों में स्वादिष्ट पकवान बनाये तथा छोटे बड़े बच्चों सहित महिला व पुरुषों ने जमकर होली का आनन्द लिया 

            इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष उर्मिला देवी, मंडल अध्यक्ष विवेकानंद शुक्ल,बाबूराम चौधरी,रविचन्द पाण्डेय,मो० हाफिज,वकील अहमद, वसीम अहमद,अतुल पाल, दाऊद अहमद,दिनेश चौधरी, अश्विन उपाध्याय,अखिलेश शुक्ल,अंकित पाण्डेय,वीरेंद्र गुप्ता,सुनील कुमार पाण्डेय,बब्लू दुबे,राजेन्द्र चौधरी,राम किशुन चौधरी,अजय अग्रहरि,वीरेंद्र सिंह के साथ सभी सभासद व आस-पास के क्षेत्रवासी लोग मौजूद रहे ।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/