24 C
en

पुलिस ने प्रेमी को थाने पर बैठाया तो प्रेमिका ने खाया विषाक्त, जिला के लिए रेफर


 


वकील अहमद सिद्दीकी


बस्ती: लालगंज थाने पर फरियाद लेकर आयी महिला ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद लालगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ सहित थाने की पुलिस उसे निजी साधन से महिला को बनकटी पीएचसी पहुंचाया जहां हालत गंभीर देखकर चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 जानकारी के अनुसार लालगंज थानाक्षेत्र निवासी युवक महाराष्ट्र के पुणे में रहकर मेहनत मजदूरी का काम करता था । जहां बस्ती जिले की एक महिला अपने दो बच्चों के साथ रह रही थी । कि दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग शुरू हुआ तो दोनों एक दूसरे के लिए जीने मरने की कसमें खाने लगे। कुछ दिन पहले प्रेमी घर चला गया और उसकी प्रेमिका भी अपने मायके चली गई। महिला ने लालगंज पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि दोनों के बीच पति-पत्नी जैसा संबंध है । और काफी दिनों से एक साथ रह रहे हैं । अब युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया है।  लालगंज पुलिस ने प्रेमी युवक को थाने पर बैठा लिया और शादी न करने की बात करने लगा। शादी से इनकार करने पर महिला थाने से बाहर निकल कर विषाक्त पदार्थ खा लिया । और फिर थाने पहुंची,लालगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ ने बताया कि महिला प्रेमी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने से इनकार कर रही है और यह मामला पति-पत्नी का है ।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment