24 C
en

Bahraich News: 60 लाख की स्मैक के साथ तस्कर को दबोचा


 Bahraich News: 60 लाख की स्मैक के साथ तस्कर को दबोचा



बहराइच। रामगांव थाने के हाईवे चौकी पुलिस को मंगलवार की रात बड़ी सफलता हाथ लगी। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक स्मैक तस्कर को 60 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।



चौकी प्रभारी नरेंद्र चौधरी ने बताया कि मंगलवार की रात पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान बहराइच-नानपारा राजमार्ग पर चौपाल सागर के पास एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ा दिखाई दिया। उससे पूछताछ करने का प्रयास किया गया तो वह भागने लगा। उसे दौड़ा कर पकड़ा गया और कड़ाई से पूछताछ की गई। युवक ने अपना नाम कासिमपुरा निवासी शाहरुख खान बताया। तलाशी में उसके पास से 60 ग्राम स्मैक बरामद हुई। स्मैक को एक नेपाली युवक को देने वाला था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में उसकी कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी को एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। टीम में हेड कांस्टेबल विजय शंकर, अमजद अली, सत्यानंद यादव, जयप्रकाश व अन्य शामिल रहे

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/