24 C
en

Basti News: गलत रिपोर्ट लगाना लेखपाल को पड़ा महंगा, डीएम ने कर दी बड़ी कार्यवाही



Basti: जनपद में गलत रिपोर्ट लगाने के मामले में डीएम अंद्रा वामसी ने  लेखपाल को निलंबित कर दिया है। साथ ही एडीएम को कड़ी चेतावनी दी है। शनिवार को थाना दिवस में कमलदेव सिंह निवासी आदमपुर रसूलपुर तहसील भानपुर ने शिकायती-पत्र देकर बताया कि विपक्षी ने भूमिहीन बनकर न्यायालय में वाद दाखिल कर बंजर भूमि पर पट्टा प्राप्त कर लिया है। इसकी जांच डीएम अंद्रा वामसी ने नायब तहसीलदार भानपुर से कराई। जांच रिपोर्ट में नायब तहसीलदार ने बताया कि लेखपाल स्तर से न्यायालय में गलत रिपोर्ट प्रेषित किए जाने के कारण एसडीएम भानपुर ने आदेश पारित कर दिया था। इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम को कठोर चेतावनी दी। साथ ही लेखपाल राम सहाय को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने का निर्देश दिया है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment