Basti: सैकड़ो घरों में गैस सप्लाई बाधित होने से बढ़ी लोगों की मुश्किलें
Basti: बस्ती जिले के अंबेडकर नगर पार्क के आसपास स्थित लगभग 400 घरों में अचानक पाइप लाइन से गैस सप्लाई न होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई। मिली जानकारी के अनुसार जल विभाग द्वारा पाइपलाइन डाले जाने के दौरान गैस पाइपलाइन सप्लाई की मुख्य पाइप लाइन कट गई। जिसकी वजह से अंबेडकर नगर पार्क के पास के स्थित मोहल्ले के सैकड़ो घरों में पाइपलाइन सप्लाई बाधित हो गई। अचानक पाइपलाइन से सप्लाई बाधित होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई क्योंकि पिछले कई महीनो से पाइपलाइन के जरिए गैस सप्लाई होने से लोग अपने घरों में सिलेंडर को रिफिल नहीं करवा रहे थे। अब अचानक गैस सप्लाई बंद होने से लोगों के सामने संकट पैदा हो गया है। कि आखिर शाम का खाना कैसे बनेगा। इस बारे में जब टोरेंट गैस पाइपलाइन के अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना है कि फाल्ट को ठीक किया जा रहा है अगले 1 से 2 घंटे में गैस सप्लाई को शुरू कर दिया जाएगा।
Post a Comment