24 C
en

UP News: धर्मनगर एचनी में आयोजित दो दिवसीय दंगल में पहलवानों ने दिखाए दमखम



यूपी: सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा ब्लॉक स्थित धर्मनगर एचनी में दो दिवसीय दंगल का जोरदार आगाज हुआ। हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत राजन दास की अगुवाई में और ग्राम प्रधान संगम तिवारी द्वारा इसका आयोजन किया गया।


इस दंगल में गाजियाबाद, बिहार, नेपाल, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात सहित कई प्रदेशों से एक से बढ़कर एक पहलवान आए हैं और सामने वाले को पटकनी देने के लिए एक से बढ़कर एक दाव चल रहे हैं। इस दंगल में कई महिला पहलवान भी आई हैं।



कार्यक्रम का उद्घाटन सिद्धार्थनगर के सांसद श्री जगदंबिका पाल और विधायक जय प्रताप सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। पंजाब के पहलवानों ने एक से बढ़कर एक दाव चले, लेकिन सभी पंजाबी पहलवानों के दाव को नेपाली थापा पहलवान ने चित कर दिया। लेकिन सबसे भारी पड़े अयोध्या महंत राजन दास ने, जिन्होंने एक ही पटकी में सभी के चारों खाने चित कर दिए।


कार्यक्रम में गोपाल त्रिपाठी, राम सागर त्रिपाठी, विजय शंकर पहलवान, राम सागर, शिव सागर, सुशील त्रिपाठी सहित हजारों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने तालियां बजाकर सभी पहलवानों का हौसला बढ़ाया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment