पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के जन्मदिवस के उपलक्ष में संकल्प अटल हर घर जल कार्यक्रम का हुआ आयोजन
संतकबीर नगर: ग्राम पंचायत बरगदवा विकासखंड सांथा जनपद संतकबीरनगर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत भारतरत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के जन्मदिवस के उपलक्ष में संकल्प अटल हर घर जल कार्यक्रम किया गया, जिसमें बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकालकर ग्राम पंचायत में जन जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों को स्वच्छता हाथ धोने को लेकर जानकारी दी गई। आईएसए ग्रामीण विकास परिषद गोरखपुर द्वारा कार्यक्रम संचालित किया गया।
जल जीवन मिशन स्कीम ( JJM मिशन) की शुरुआत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 15 अगस्त 2019 को की गयी। देश के लगभग 50% ऐसे ग्रामीण क्षेत्र है जहां अभी भी लोगो को पानी की समस्या होती है उन क्षेत्रों में पीने के पानी को पहुंचाने के लिए मोदी की ने इस स्कीम का शुभारम्भ किया। आंकड़ों के तहत अभी तक 18.33 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों को पानी की सुविधा उपलब्ध करवाई गयी है। जिसके लिए लगातार पेयजल सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।
इस दौरान विवेकानंद पांडे आईएस कोऑर्डिनेटर, ओपी तिवारी डिस्टिक कोऑर्डिनेटर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment