Bahraich news : भारत नेपाल सीमा पर बिना कस्टम के ले जा रहे सामान को एसएसबी ने पकड़ा, एक गिरफ्तार
Bahraich news : भारत नेपाल सीमा पर बिना कस्टम के ले जा रहे सामान को एसएसबी ने पकड़ा, एक गिरफ्तार
बहराइच भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल ने बिना कस्टम के नेपाल ले जाए जा रहे भारतीय कपड़े को बरामद किया है। मौके से एक तस्कर को भी पड़ा है जबकि अन्य रात का फायदा उठाकर फरार हो गए। बरामद कपड़े, बाइक और चार साइकिल को कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है। एसएसबी 42 वाहिनी के जवानों ने सीमा पर जांच के दौरान तस्करी के कपड़ो के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
उप कमांडेंट दिलीप कुमार ने बताया की सीमा चौकी शिवपुरा के निरीक्षक सामान्य कुमार ऋतूराज की अगुवाई में एसएसबी टीम को कार्यक्षेत्र में तैनात किया गया। रात में ड्यूटी के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 654/1 से करीब 120 मीटर भारत की ओर कुछ लोग आते हुए दिखाई दिए। तब टीम कमांडर ने पार्टी को नजदीक चलने हेतु आदेशित किया।
नजदीक जाकर देखा गया कि भारत से नेपाल जाने वाले व्यक्ति साइकिल और मोटर साइकिल पर बोरी लादकर भारत से नेपाल की ओर जा रहे हैं तब उनको रुकने के लिए कहा तो वो लोग अपना सामान और साइकिल तथा मोटर साइकिल छोड़कर भागने लगे। टीम ने उनका पीछा किया तो एक व्यक्ति को ही पकड़ने में सफल रहे। बाकी व्यक्ति घना कोहरे का फायदा उठाकर नेपाल की ओर भाग गए। पकड़े गए व्यक्ति ने पूछ ताछ के दौरान अपना नाम जुबेरे पुत्र इब्राहीम निवासी रूपईडीहा जनपद बताया।
बरामद सामान को चेक किया गया तो उसमे लेडिज सूट 454 पीस, मोबाइल कवर 2030 पीस, हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल एक अदद तथा साईकिल 4 साइकिल बरामद किया गया। पकड़े गए अभियुक्त तथा बरामद सामान को सीमा शुल्क चौकी रूपईडीहा के सुपुर्द कर दिया गया। जबकि तस्कर के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Post a Comment