Bahraich news: स्मैक और नकदी के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार
Bahraich news: स्मैक और नकदी के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार
बहराइच
श्री राम जन्मभूमि प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के सुरक्षा के मद्देनजर सीमा पर गश्त के दौरान एसएसबी और पुलिस के जवान ने एक नेपाली को पकड़ा है। उसके पास से स्मैक और नेपाली रूपये बरामद हुई है।
एसएसबी 59 वी वाहिनी के कमांडेंट कैलाश चंद रमोला के नेतृत्व में जवान और मोतीपुर पुलिस द्वारा लगातार गश्त और सघन जाँच की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार रात को 59 वी वाहिनी एसएसबी समवाय बलईगाँव तथा मोतीपुर पुलिस के द्वारा संयुक्त रुप से की जा रही पेट्रोलिंग के दौरान पिलर नंबर 665 के पास कंठापुर नेपाल जाने वाली रास्ते में एक युवक को पकड़ा गया। उसकी पहचान सूरज सार्की राजपुर-9, जिला- डांग राष्ट्र-नेपाल के रूप में हुई। जाँच के दौरान उसके पास से 16 ग्राम स्मैक तथा 3400 नेपाली रुपया, 01 मोबाइल बरामद हुआ। सभी समानों की जब्ती सूची बनाकर आरोपी को मोतीपुर पुलिस के सुपुर्द कर आगे की कार्यवाही के लिये भेजा गया।
प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। गश्ती दल में एसएसबी बलईगाँव से निरीक्षक राजकिशोर, उपनिरीक्षक कृपाल दत्त, सहायक उप निरीक्षक पीएच शामू सिंह, आरक्षी जाधव सुदाम तथा मोतीपुर पुलिस के उपनिरीक्षक अश्विनी पाण्डेय, आरक्षी विकाश सिंह, गणेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे
Post a Comment