Bahraich News: बेकाबू होकर पलटी ट्रैक्टर-ट्राॅली, चालक की मौत एक घायल
Bahraich News: बेकाबू होकर पलटी ट्रैक्टर-ट्राॅली, चालक की मौत एक घायल
बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर सुबह तीन बजे हुआ हादसा
बहराइच। कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर सोमवार की सुबह अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर-ट्राॅली पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर चला रहे चालक की मौत हो गई। वहीं एक घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोड़हिया नंबर तीन के मजरा मल्हानपुरवा निवासी पिंटू (30) रविवार की शाम गांव निवासी अमन (18) का गन्ना तौल करवाने पारले चीनी मिल गया था। जहां गन्ने की तौल होने के बाद सोमवार के भोर पहर लगभग तीन बजे वह घर लौट रहा था। इस दौरान कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर गोड़हिया मोड़ के पास ट्रैक्टर-ट्राॅली अनियंत्रित होकर पलट गई
हादसे में चालक पिंटू ट्रैक्टर के नीचे दब गया। जब तक उसे बाहर निकाला जाता, उसकी मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर पर बैठा अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। शव का पोस्टमार्टम कराने आए मृतक के चचेरे भाई परवेश ने बताया कि पांच साल पहले पिंटू की शादी हुई थी। मृतक अपने पीछे पत्नी गुड़िया को छोड़ गया है


Post a Comment