Bahraich news : जंगल से खेत में पहुंचे जंगली हाथी ने गेहूं की फसल को पहुंचाया नुकसान
जंगल से खेत में पहुंचे जंगली हाथी ने गेहूं की फसल को पहुंचाया नुकसान
भारी संख्या में किसानों ने खेत में लगाया हांका, फिर भी खेत में ही फसलों को नुकसान पहुंचाता रहा जंगली हाथी
कतर्नियाघाट के सुजौली रेंज के बनकटी गांव में जंगल से सटे खेतो का मामला
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भाकियू टिकैत के पदाधिकारी व कार्यकर्ता
भाकियू टिकैत ने वन विभाग पर लगाया फसलों के नुकसान का मुआवजा न देने का आरोप
किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाते जंगली हाथी का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
रिपोर्ट - विशाल अवस्थी
जंगली हाथी ने मंगलवार की देर रात सुजौली क्षेत्र के गांव बनकटी में खेतों में घुसकर गेहूं की फसल को रौंद दिया रमपुरवा ग्रामसभा के बनकटी गांव निवासी किसान बलदेव सिंह और सनी और महेंद्र सिंह की गेहूं की फसल को हाथी ने नुकसान पहुंचाया है इस दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बताया कि किस बलदेव सिंह की दो बीघा गेहूं की फसल और सनी सिंह की एक बीघा गेहूं की फसल और महेंद्र सिंह दो बीघा गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है वहीं गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाते जंगली हाथी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
मौके पर पहुंचे भाकियू टिकैत के पदाधिकारी गुरवंत सिंह चीमा व मलकीत सिंह ने बताया कि पिछले काफी समय से लगातार जंगली हाथी किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और किसानों को फसलों के नुकसान का मुआवजा भी वन विभाग नहीं दिला पा रहा है जिसके चलते किसानों को कई तरीके के आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है इस दौरान भाकियू टिकैत के मलकीत सिंह ने कहा की आए दिन जंगली हाथी गन्ना, सरसों ,गेहूं, धान की फसलों को नुकसान पहुंचाता है उन्होंने ने कहा की हाथी के आतंक से क्षेत्र को मुक्ति दिलाने तथा जनहानि की आशंका को समाप्त करने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है
Post a Comment