24 C
en

Bahraich News: प्राइमरी स्कूल में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव


 Bahraich News: प्राइमरी स्कूल में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव



बौंडी(बहराइच)। थाना क्षेत्र के अलीपुर दरौना गांव में बुधवार की सुबह विवाहिता का शव गांव स्थित परिषदीय स्कूल में लगे पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है




बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अलीपुर दरौना निवासी आसमीन (22) का शव बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में घर के पास स्थित प्राइमरी स्कूल में लगे शहतूत के पेड़ से लटकता मिला। सुबह शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने मौत की सूचना मृतका के परिजनों को दी। इस दौरान पहुंचे मृतका के मामा फखरपुर थाना क्षेत्र के गजाधरपुर निवासी कलीम ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया। कलीम ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी बहन नूर बानो ने डेढ़ वर्ष पहले आसमीन की शादी फखरुद्दीन के साथ की थी। इसके बाद से आसमीन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। कई बार मायके व ससुराली पक्ष के लोगों ने पंचायत भी की थी।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment