24 C
en

Bahraich news : मिट्टी के टीले के नीचे दब कर नेपाल निवासी श्रमिक की हुई मौत पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

 मिट्टी के टीले के नीचे दब कर नेपाल निवासी   

श्रमिक की हुई मौत


पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा





नेपाल निवासी एक श्रमिक की बुधवार को मिट्टी के नीचे दबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रूपईडीहा थाने के नरैनापुर गांव में मिट्टी के टीले पर बुधवार दोपहर 3:30 बजे काम कर रहा नेपाली मजदूर नेपाल के बांके जिले के खड़ैचा गांव निवासी लाल पुत्र झल्लर का संतुलन बिगड़ गया। वह टीले से नीचे गिरा।



जब तक उसे इलाज को ले जाया गया तबतक उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी नैनावती, उसकी पुत्री फुलावती व पुत्र शिवचरण दहाड़ मारकर रो रहे थे। नैनावती ने बताया कि मेरा पति संतोष कुमार वर्मा के यहां दैनिक मजदूरी कर रहा था। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे । शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/