Bahraich
Bahraich news : घर से बछिया उठा ले गया बाघ ,दहशत में ग्रामीण
Bahraich news : घर से बछिया उठा ले गया बाघ ,दहशत में ग्रामीण
मिहींपुरवा(बहराइच): कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा वन रेन्ज अन्तर्गत स्थित ग्राम चुरवा के मजरा खमरिया खालेपुरवा निवासी गोविन्द यादव पुत्र मोहन यादव के घर में बधी बछिया को घर में घुसकर उठा ले गया बाघ । घर से कुछ दूरी पर मिला बछिया का कंकाल
स्थानीय ग्रामीणों की माने तो लगभग एक सप्ताह से लगातार गांव के आसपास बाघ का आवागमन लगातार बना हुआ है । लेकिन सूचना के बाद वन विभाग भी का कोई कर्मचारी गांव में नहीं पहुंचा । विभाग के लापरवाह रवैय्या से लोगों में एक तरफ जहा गुस्सा है, वहीं लगातार बाघ के आबादी क्षेत्र में आमद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है ।
Via
Bahraich
Post a Comment