24 C
en

Basti News: आचार संहिता लगते ही A.R.O ने किया नगर पंचायत बनकटी का भ्रमण


 

वकील अहमद सिद्दीक


बस्ती: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 व आदर्श आचार संहिता को देखते हुए महादेवा विधानसभा के (A.R.O) सहायक समीक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा नगर पंचायत बनकटी  व ब्लाक के कई क्षेत्रो में भ्रमण कर राजनीतिक दलों द्वारा लगाए गए प्रचार सामग्री तथा होर्डिंग और पार्टीयों के झंडे,पोस्टर,बैनर, स्ट्रीकर, आदि के हटाए जाने की जांच खण्ड विकास अधिकारी भवानी प्रसाद शुक्ल के साथ भ्रमण व जांच कर लोगों कों निर्देशित कर लोगों से अपील किया गया कि प्रशासन की आप लोग सहयोग करें।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment