Bahraich
Bahraich news: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आये युवक की मौके पर मौत मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के भगड़िया बाजार का मामला
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आये युवक की मौके पर मौत
मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के भगड़िया बाजार का मामला
मिहींपुरवा बहराइच थाना कोतवाली मुर्तिहा के ग्राम ककरहा निवासी दिलीप कुमार 27 वर्ष पुत्र गुडडू की गांव से निकाली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई
प्राप्त सूचना के अनुसार ककरहा गांव निवासी दिलीप कुमार भगडिया बाजार में अपनी गुमटी रखे हैं दोपहर को धूप आने पर बांस का लम्बू लगा रहे थे इसी दौरान गुमटी के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन में बांस के छू जाने से दिलीप बुरी तरह झुलस गया और मौके पर मौत हो गई सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार मिहीपुरवा अम्बिका चौधरी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और मौके पर ही पंहुची मुर्तिहा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Via
Bahraich


Post a Comment