Bahraich news : मिहीपुरवा में राष्ट्रीय आविष्कार विज्ञान क्विज प्रतियोगिता पुरस्कार समारोह हुआ आयोजित
मिहींपुरवा में राष्ट्रीय आविष्कार विज्ञान क्विज प्रतियोगिता पुरस्कार समारोह हुआ आयोजित
ब्लाक संसाधन केंद्र पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि रहे बीडीओ मिहींपुरवा।
विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सौ से अधिक बच्चों को मिला पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र।
मिहींपुरवा/बहराइच- उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, बच्चों में मनोवैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने तथा विद्यालयों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से ब्लाक संसाधन केंद्र मिहींपुरवा में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत ब्लाक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई।
बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी डा. अजीत कुमार सिंह के निर्देशन एवं एआरपी अंशुल कुमार के सहयोग से ब्लाक संसाधन केंद्र मिहींपुरवा में पुरुस्कार समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि बीडीओ मिहींपुरवा अजीत कुमार सिंह रहे।
समारोह में मुख्यअतिथि बीडीओ मिहींपुरवा एवं बीईओ मिहींपुरवा ने संयुक्त रुप से विद्यालय स्तर पर विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सौ से अधिक छात्रों को पुरस्कार व प्रशस्ति देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों की सराहना की। उन्होने कहा कि परिषदीय विद्यालय के छात्र किसी से कम नहीं है विद्यालय के सभी प्रतिभाशाली छात्रों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते रहना चाहिए।
खंड शिक्षा अधिकारी डा. अजीत कुमार सिंह ने बताया कि तीन चरणों में आयोजित इस प्रतियोगिता में बहुविकल्पीय तथा लिखित परीक्षा के माध्यम से सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले सौ बच्चों का चयन शैक्षिक भ्रमण के लिए किया गया है तथा सर्वश्रेष्ठ सात बच्चों का चयन जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में इस
कार्यक्रम के अंत में ए.आर.पी अंशुल कुमार ने समारोह में आये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया उन्होंने परीक्षा के सफल आयोजन में सुकुमार सरकार, वीरेंद्र सिंह ,गिरीश राम, रामरूप, रामकुमार सैनी, रामकरन, दुर्गेश पाठक, मनीष गुप्ता , जीत बहादुर अनुपम सिंह समेत अन्य शिक्षको की सराहना भी की।
Post a Comment