24 C
en

2 दिन पूर्व गायब हुए युवक का क्षत विक्षत हालत में मिला शव सुजौली पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ग्रामीणों के मुताबिक बाघ के हमले में हुई है युवक की मौत

 2 दिन पूर्व गायब हुए युवक का क्षत विक्षत हालत में मिला शव


सुजौली पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के  लिए भेजा


ग्रामीणों के मुताबिक बाघ के हमले में हुई है युवक की मौत







बहराइच जिले क़े कतरनियाघाट वन्य जीव प्रभाग क़े सुजौंली रेंज अंतर्गत ग्राम सभा गोड़ियाना निवासी जुगुल पुत्र नरेश उम्र 27 वर्ष बीते दिनांक 18/03/24 को घर से थोड़ी दूर स्थित खेत मे घास काटने गया था लेकिन काफी देर बीत जाने क़े बाद वह घर वापिस नहीं लौटा जिससे घर वाले काफ़ी परेशान हुए व उसकी खोजबीन आस पास व अपने रिस्तेदारी मे करने लगे लेकिन 2 दिन बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल पाया आज दिनांक 20/03/24 को ज़ब परिजनों ने युवक की खोजबीन मे खेत की तरफ गए तो वहा पर जंगली जानवर क़े पैरो क़े निशान मिले परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने पगचिन्हो को  देखते हुए खेत क़े समीप जंगल की तरफ बढे तो रास्ते मे युवक की पैंट मिली व थोड़ी और दुरी पर युवक शव क्षत-विक्षत हालत मे मिला मौक़े पर युवक का सिर्फ सर व पैर का पंजा व कुछ हड्डी ही मिली जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन क्षेत्र क्षेत्राधिकारी सुजौली व सुजौली पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुचे डीएफओ कतरनियाघाट व एसओ सुजौली ने मौक़े की जांच की व सुजौली पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्यवाही कर पोस्टमार्टम क़े लिए भेज दिया

इस मौक़े पर डीएफओ कतरनियाघाट बी शिवशंकर व थानाध्यक्ष सुजौली सौरभ सिंह ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता व अवधराम यादव. राम खेलावन पाल कई स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे.

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment