Ballia
Ballia: फर्जी लूट का पर्दाफाश, शिकायतकर्ता के पास ही निकला कैस
बलिया: थाना मनियर पुलिस द्वारा फर्जी लूट की सूचना का पर्दाफास करते हुए लूट की सूचना देने वाले के कब्जे से कुल दो लाख पैंतालीस हजार तीन सौ अस्सी रूपया बरामद किया गया है। 18 मार्च को को संजय कुमार चौहान ने एक लिखित प्रार्थना पुलिस को देकर अपने दुकान (CSP) से अज्ञात लोगो द्वारा हमला कर 300000.00 रूपया लेकर भागने के शिकायत की थी। सम्बन्ध मे दिये। इस सूचना को उच्चाधिकारीगण को अवगत कराया गया । पुलिस ने जब मामले की जांच की तो मामला न केवल फर्जी निकला बल्कि आवेदक के कब्जे से ही दो लाख पैंतालीस हजार तीन सौ अस्सी रूपया बरामद हुआ। पुलिस ने लूट की घटना का फर्जी आवेदन देने वाले को संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
Via
Ballia
Post a Comment