Ballia
Ballia: आइटीबीपी जवान के पत्नी को पड़ोसी ने मारी गोली
बलिया: पड़ोसी के मकान में किराए पर रहने वाले घनश्याम नाम के एक वयक्ति द्वारा पड़ोस के ही एक विवाहिता महिला को गोली मारने का मामला सामने आया है मामला कोतवली थाना क्षेत्र के मिश्र नेवरी ईंट भट्ठे के पास का है। आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल लाया गया जिसका इलाज चल रहा है। महिला की माने तो घनश्याम हमारे पड़ोस में किराए के मकान में रहता है मैं सुबह कूड़ा फेकने के लिए घर से निकली तभी घनश्यान ने गोली मारी है जो कंधे पर लगा है। गोली क्यों मारी इसका कारण नही पता न कोई रंजिश और विवाद बताई। बताई मेरे हसबेंड आईटीबीपी फोर्स में जनपद से बाहर है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वही सूत्रों की माने तो गोली मारने वाला व्यक्ति महिला के बच्चों को ट्यूशन पढ़ता था। बरहाल चिकित्सकों ने महिला के बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया है।
Via
Ballia
Post a Comment