24 C
en

रोशनी समूह की महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुच कर स्टेट बैंक के बक्सर शाखा के मैनेजर व बैंक सखी के खिलाफ की शिकायत


 बस्ती: जिले के रानीपुर गांव के रोशनी समूह की महिलाओं ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुच कर स्टेट बैंक के बक्सर शाखा के मैनेजर जितेंद्र कुमार और बैंक सखी मालती देवी के खिलाफ शिकयति पत्र देकर कार्याही की मांग की है समूह की महिलाओं का कहना है बैंक सखी मालती देवी 1परसेंट एक साल का होता है  लेकिन  3 पर्सेंट लोन अमाउंट का जमा करवाती है फाइल पास करने के नाम पर 3000 से 5000 तक घुस लेती है और 50000 का लोन पास होने पर उसमे से 10 पर्सेंट मांगती है 10000 जमा करने के बाद भी पूरे 50000 का बयाज जमा करवाती है मैनेजर जितेंद्र कुमार को सारी बाते पता है उनके मिलीभगत से वहां पर मालती देवी के समूह की महिलाओं से धन उगाही का काम किया जाता है बक्सर शाखा में एक चपरासी का नाम दर्ज है लेकिन वहां वहां पर चार चार लोग चपरासी का काम करते हैं और सुबह से शाम तक किसी भी से पैसा निकलवाने के लिए ₹50 तो किसी का जमा करवाने के नाम पर ₹20 लिया जाता है और यह सब मैंने सब मैनेजर जितेंद्र कुमार की देखरेख में होता है आप कैमरे के द्वारा चेक करवा सकते हैं कि चार लोग बैंक में किसके लिए लगे हैं मैनेजर से शिकायत करने पर उल्टा ऊंची आवाज में चिल्लाते हैं और डांट कर भगा देते हैं बक्सर ब्रांच में व्यापक भ्रष्टाचार फैला हुआ है। वहीं इस बारे में बैंक सखी ने आरोपों को गलत बताया है। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/