Basti News: ग्राम विकास विभाग (मनरेगा) में दो सगे भाइयों के चयन से, गांवों में खुशी की लहर
वकील अहमद सिद्दीकी
बस्ती बनकटी: अगर सच्ची लगन और मेहनत हो तो कामयाबी जरूर मिलती है, एक ही पिता के दो पुत्रों का चयन ग्राम विकास विभाग (मनरेगा) में चयनित होकर बस्ती जिले का नाम रोशन किया है । जानकारी के अनुसार निवासी रामपुर पो.खोरिया के शिवदास चौधरी के बड़े पुत्र अरविन्द कुमार (लेखाकार सहायक) बस्ती में नियुक्ति हुई है।और दूसरे भाई ई0 विजय चौधरी का (तकनीकी सहायक) संoकoनo के पद पर नियुक्त हुए है। पिता शिवदास चौधरी एक गरीब किसान है,और माता एक गृहणी है । उन्होंने अपने दोनों बच्चों की पढ़ाई के लिए दिन-रात और मजदूरी करके इस लायक बना दिया । दोनों भाईयों की शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र से हुई । बडे बेटे की पढ़ाई कॉमर्स से तथा छोटे बेटे को इंजीनियर सिविल से पढ़ाई कराई । आज दोनों बच्चों की सफलता को देखकर माता-पिता व परिवार के लोग काफी खुश दिखाई दे रहे है ।दोनों भाइयों ने बताया कि इस सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों व हमारे परिवार वालों के लोगों का काफी योगदान रहा है ।
Post a Comment