24 C
en

अमर सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी ने केयान इंडस्ट्रीज के निर्माण में अपनी पूरी ताकत लगाई- आत्मानंद सिंह

 



आंनद धर द्विवेदी


डेस्क: गजरौला से चलकर अमर सिंह ने केयान डिस्टिलिरिज प्राइवेट लिमिटेड में सीपीयू के निर्माण  का काम  हासिल किया , बताते चलें की उत्तर प्रदेश सहित उत्तरांचल में सिविल कार्यों के लिए उच्च गुणवत्ता के साथ तय वक्त पर सिविल के निर्माण क्षेत्र में अग्रणी कंपनी अमर सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी का कोई सानी नहीं । विगत चार दशकों से यूपी,उत्तरांचल सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपने हुनर का डंका बजाने वाली कंपनी ने आखिर केयान में सीपीयू का काम न केवल हासिल किया बल्कि तय वक्त पर पूरा करने के इरादे से काम भी शुरू कर दिया। बताते चलें की कविता और साहित्य के धनी अमर सिंह गजरौला मुरादाबाद के रहने वाले हैं,जिनकी साहित्य और सामाजिक मूल्यों से जहां गहरा सरोकार है वहीं निर्माण कार्यों में एक श्रेष्ठ शिल्पिकार के रूप में अग्रणी भूमिका का निर्वाहन करने में रुचि रखने वाले सिंह का कोई सानी नहीं । अपने निजी जीवन को जहां विनिर्माण के लिए चालीस वर्षों की जवानी खपाई वहीं बेजान चीजों का श्रेष्ठ शिल्पीकार को समाज में रूढ़िवादिता ,शोषण ,सामाजिक न्याय को लेकर अपनी लेखनी के माध्यम से स्वयं के विचारों के सशक्त ध्वजवाहक के रूप में पूरे पूर्वांचल  में ख्यातिलब्ध  अमर सिंह जन सरोकारों से गहरा वास्ता रखते हैं।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/