24 C
en

Bahraich news : तेंदुए ने घर के अंदर लगाई छलांग, पालतू मवेशी को बनाया निवाला निशानगाड़ा रेंज के रमपुरवा के मुखिया फार्म का मामला

 Bahraich news : तेंदुए ने घर के अंदर लगाई छलांग, पालतू मवेशी को बनाया निवाला 


निशानगाड़ा रेंज के रमपुरवा के मुखिया फार्म का मामला




कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत निशानगाड़ा रेंज के आबादी में तेंदुए की दस्तक से लोग परेशान हैं। तेंदुआ अबतक अलग-अलग गांव में कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है। दो दिन पूर्व ग्राम पंचायत रमपुरवा के कोहली गांव में एक घर में छलांग तेंदुए ने एक बकरी को निवाला बनाया था वहीं आज सुबह रमपुरवा के ही मुखिया फार्म गांव निवासी राम मिलन के घर में घुसकर तेंदुए ने एक बकरी को अपना निवाला बनाया है। तेंदुए की दस्तक से लोग परेशान हैं। लोगों ने वन विभाग को सूचना देकर तेंदुए से सुरक्षा की मांग की है

क्षेत्रीय ग्रामीण के मुताबिक तेंदुआ आयोजन पालतू मवेशियों को अपना निवाला बन रहा है

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment