Bahraich news : मोतीपुर पुलिस ने चार वारन्टी अभियुक्तो को किया गिरफ्तार एनबीडव्लू के गिरफ्तारी हेतु पूरे जनपद में चलाया जा रहा है अभियान।
मोतीपुर पुलिस ने चार वारन्टी अभियुक्तो को किया गिरफ्तार
एनबीडव्लू के गिरफ्तारी हेतु पूरे जनपद में चलाया जा रहा है अभियान।
मिहींपुरवा/बहराइच - पुलिस अधीक्षक बहराइच की ओर से एनबीडव्लू के गिरफ्तारी हेतु पूरे जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार को थाना मोतीपुर क्षेत्र से चार नफर वारन्टी अभियुक्तो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया। मोतीपुर पुलिस की ओर से वारंटी अभियुक्त पतिराम पुत्र बैजनाथ निवासी शोभापुरवा, सुन्दर पुत्र बैजनाथ निवासी शोभापुरवा, त्रिवेश पुत्र लालजी निवासी शोभापुरवा, मनीष पुत्र बाबूलाल निवासी राजापुरवा कर्तनिया को पकड़ न्यायिक हिरासत में भेजा गया।थाना मोतीपुर जनपद बहराइच शामिल रहे।
वारंटियो की गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह, उ0नि0 दिवाकर तिवारी, अनिरुद्ध प्रसाद, हे0का0 रामसुमेर चौहान,अभिषेक चौरसिया मौजूद रहे।
Post a Comment