लालगंज थाना क्षेत्र में ठगों का बोलबाला, ठगी का शिकार हो रहे लोग
वकील अहमद सिद्दीकी
बस्ती: मंगलवार को महुली मार्ग के लालगंज थाना के बनकटी कस्बे में चौबीस घंटे में एक ही गाँव के दो वृद्धजनों से ठगी का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है । मुंडेरवा थाना क्षेत्र के निवासी गंगौरा और सुरेन्द्र यादव (प्रधान) के सगे चाचा तीरथ व इसी गाँव के रामजीत से बाइक पर सवार और हेलमेट पहने युवक ने कुल उन्नीस हजार रुपये की ठगी कर लिया । चौंकाने वाली बात यह है कि युवक रुपये को लेकर ठगी कर रहा है, वहीं जिससे रुपये की ठगी कर रहा है उसके करीबियों का नाम पता स्थान व उठने बैठने आदि की सटीक जानकारी रखता है। पीड़ित की तहरीर पर लालगंज पुलिस मामले की छानबीन करना शुरु कर दी है । लेकिन ठंगो का लालगंज पुलिस अबतक कोई सुराग नहीं लगा पायी है लालगंज पुलिस पर चर्चा का विषय बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार मुंडेरवा थानाक्षेत्र के गंगौरी निवासी तीरथ मंगलवार को बनकटी ब्लॉक आए थे जहां उन्होंने कटौधा मोड़ पर ग्राहक सेवा केंद्र से रुपया निकाला । तीरथ ने बताया कि एक बाइक सवार युवक हेलमेट पहने हुए आया और अपने को ब्लॉक कर्मी व ग्राम प्रधान का करीबी बताते हुए पेंशन की धनराशि बढ़ाने की बात करने लगा । रुपया रखे पालीथीन को अपने हाथ में लेकर कुछ ही क्षणों में वापस लौटा दिया ।और बाइक लेकर चला गया । जब उन्होनें पालीथीन खोल कर देखा तो उसमें कागज के दुकडे देखकर दंग रह गया । वहीं दूसरा मामला एक दिन पहले सोमवार की 3:50 बजे का बताया जा रहा है । जहां गंगौरी निवासी रामजीत अपनी बीमार पत्नी का इलाज कराने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र से रुपए निकाल कर घर जा रहा था । तभी जालसाज ने वृद्धा पेंशन की धनराशि बढ़ाकर 3500 रुपये कराने का झांसा देकर 11 हजार रुपये की ठगी कर लिया । पीड़ित रामजीत ने बताया कि उपाध्याय डीजल पंप के सामने एक युवक नीले रंग की बाइक लेकर पहुंचा और आधार कार्ड,पासबुक व 50 रुपया मांगने लगा । बातों बातों में उसने जेब से काली पन्नी में बांधकर जेब में रखा हुआ रुपया भी निकाल लिया तथा आंख झपकते ही रुपयों की जगह कागज रखा हुआ मिला । अब देखाना यह है कि लालगंज पुलिस जालसाजों पर अकुश लगा पाती है कि नही ।
Post a Comment